एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Sun, 07 Aug 2022 11:09 AM IST

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह चार बहनों के भाई का किरदार अदा कर रहे हैं, लेकिन क्या अभिनेता अक्षय कुमार की रियल लाइफ बहन के बारे में जानते हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्मों से इतर असल जिंदगी में अक्षय कुमार की बहन कौन हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले राजीव भाटिया के नाम से जाने जाते थे और उनकी बहन का नाम अलका भाटिया है। बॉलीवुड स्टार की बहन होने के बावजूद भी अलका को लाइमलाइट से कोसों दूर रहना पसंद है। हालांकि अक्षय और उनकी बहन का रिश्ता काफी मजबूत है।विज्ञापन

अक्षय कुमार को नहीं पसंद थी अलका की शादी
अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया ने साल 2012 में सुरेंद्र हीरा नंदिनी से शादी रचाई थी। हालांकि बताया जाता है कि अक्षय को ये शादी पसंद नहीं थी लेकिन वह अपनी बहन के प्यार के आगे झुक गए। अलका के पति सुरेंद्र उनसे लगभग 15 साल बड़े हैं और अलका से शादी से पहले वह एक शादी और कर चुके थे, लेकिन 40 की उम्र में अलका सुरेंद्र को दिल दे बैठी थी।

अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया का भाई और भाभी दोनों के साथ मजबूत बॉन्ड है, हालांकि वह मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में रहती हैं। एक बार अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह रक्षाबंधन का त्योहार कैसे सेलिब्रेट करते हैं। अभिनेता ने कहा था कि “सुबह जल्दी उठना और स्कूल से एक दिन की छुट्टी न लेना मेरी रक्षाबंधन की सबसे पुरानी यादें हैं। हम दोनों ने कैथोलिक स्कूल से पढ़ाई की और हमें त्योहार मनाने के लिए एक दिन की छुट्टी नहीं मिली।”विज्ञापन

ऐसा है दोनों का रिश्ता
अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बहन जब राखी बांधती थीं तो वह पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे। वह आज भी इस रस्म को निभाते हैं। वह अपनी बहन के घर जाकर उनसे राखी बंधवाते हैं और पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। अक्षय ने बताया कि आज भी उनके बीच कुछ नहीं बदला।