अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चलाए जाने से कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुखर,सौंपा ज्ञापन

BySalim Idrisi

Jan 31, 2023

अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चलाए जाने से कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुखर,सौंपा ज्ञापन

 

अवैध टैक्सी स्टैंड बंद ना होने पर पार्टी लेगी बड़ा निर्णय :- अभिषेक सिंह राणा

 

सुल्तानपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पार्क (तिकोनिया पार्क) मैं बीते कई दिनों से अवैध टैक्सी स्टैंड चलाए जा रहे थे जिसे खाली कराने हेतु जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा दर्जनों कार्यकर्ता व नेताओं के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे जहां डीएम को मांग पत्र देकर कार्रवाई करने व अवैध टैक्सी स्टैंड को तत्काल खाली कराया जाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 18 मई 1991 को जनसभा में जाते समय राजीव जी की गाड़ी पलट जाने से उन्हें हल्की चोट भी इसी स्थान पर आई थी, कांग्रेस के लोगों ने संघर्ष करके यहां पर राजीव गांधी की प्रतिमा लगवाई तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी भी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से जिले में प्रसिद्ध तिकोनिया पार्क में बीते कई दिनों से अवैध टैक्सी स्टैंड चलाए जा रहे थे, जिसे जिला प्रशासन से तिकोनिया पार्क से अवैध टैक्सी स्टैंड खाली कराए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन की ओर से अवैध टैक्सी स्टैंड को बंद नहीं किया जाता तो कांग्रेस पार्टी बड़ा निर्णय लेने के लिए तैयार है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह, पवन मिश्र कटावा, नन्हे तिवारी, शीतला साहू, आमिल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Have no product in the cart!
0