कार्बाइन सहित अत्याधुनिक असलाहों के साथ 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

BySalim Idrisi

Sep 12, 2022

सुल्तानपुर । के पूर्वी छोर पर स्थित कई थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में खुलासा करने वाली टीम के हाथ कार्बाइन लगते ही बड़े मामले का खुलासा हो गया।जब पुलिस ने एक-एक कर अभियुक्तों को बदमाशों को ट्रेस कर बड़ा वर्क आउट किया है।प्रेस वार्ता में एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव निवासी राज नारायण यादव की हत्या बीते 10 सितंबर के दिन करने की योजना बना ली गई थी।विरोधियों की मंशा थी कि राज नारायण यादव को दिनदहाड़े

 

सुल्तानपुर शहर में बाधमंडी के पास हत्या करने कि साजिश रची गई थी ।पता चला है कि दो वर्ष पूर्व रवनिया पश्चिम में हुए डबल मर्डर के मामले में लाल सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह और अन्य अभियुक्त जेल गए थे ।लेकिन सिस्टम बिठाकर जमानत पर कई अभियुक्त बाहर आ गए थे। ज्ञातव्य हो कि मामले में सुलह हो जाने के लिए राज नारायण को रास्ते से हटाकर दहशत पैदा की जाती लेकिन उससे पहले दोस्तपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ,क्राइम ब्रांच प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, करौंदीकला एसओ अकरम खान आदि के जॉइंट ऑपरेशन में आधा दर्जन अभियुक्त पकड़ लिए गए।टीम का सरगना इंद्रेश तिवारी अभियुक्त लाल सिंह के भट्टे पर काम कर चुका है ।इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड इंद्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जिला जौनपुर, यहीं के रहने वाले दीपांगल उर्फ हिमांशु तिवारी ,मनीष तिवारी उर्फ भोले, कुड़वार थानांतर्गत रवनिया पश्चिम के अमूल उर्फ रवि सिंह , चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू तथा सिंटू मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र राजेश मिश्रा है।एसपी ने बताया दो अन्य फरार हैं।जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

पिस्टल के साथ बिहार मेड कार्बाइन हुई बरामद
पुलिस ने हत्याकांड में जो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं उसमें पिस्टल के साथ कार्बाइन भी शामिल है ।बताया जाता है कि अभियुक्तों ने कुड़वार के एक बदमाश से उस कार्बाइन को बरामद किया था ।लेकिन पुलिस ने जब जांच किया तो वह कार्बाइन
बिहार मेड की बताई जा रही है। हत्या करने के लिए लाल सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह कारतूसों की व्यवस्था करता और तय समय पर बताए हुए ठिकाने पर वारदात को अंजाम दिया जाता उससे पहले अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए। घटना के खुलासे में कई दर्जन मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए थे जिसमें करीब आधा दर्जन एंड्रॉयड फोन भी पुलिस ने ब

……….पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में दोसतपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव और स्वाट टीम ने आज बड़ा खुलासा किया जिसमें प्रतिबंधित कार्बाइन ,और अवैध असलहों का जखीरा समेत शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।

……………..थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पर कप्तान में भरोसा करते हुए दोस्तपुर की कमान सौंपी थी जिसके बाद सबसे पहले फ्रेंचाइजी से लूट का खुलासा करते हुए आज फिर स्वाट टीम के साथ मिलकर बड़े अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया जो कि जिले की अमन व्यबस्था में खलल पैदा करने वाले थे,शातिर गिरोह ने बहुत जल्द हत्या को भी अंजाम देने का मंसूबा बनाया था जिसको आज इंस्पेक्टर प्रवीण यादव और स्वाट टीम ने मिलकर मंसूबो पर पानी फेर दिया।

………….इन दिनों पुलिस की कार्यशैली बेहद चुस्त नज़र आ रही है कप्तान सोमेन बर्मा लागातर अपराध और अपराधियों पर निगाह बनाये हुए हैं जिसमे आज जिले की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया।

बहरहाल इस पूरे खुलासे पर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने डी आई जी की तरफ से 25000 के इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *