क्रिकेटर तेजस्वी: एक रणजी, दो लिस्ट-ए और चार टी-20 का करियर, IPL में दो साल चुने गए, पर सिर्फ पानी पिलाते रहे

By. shaasak

Aug 10, 2022

राजनीति से इतर तेजस्वी यादव का क्रिकेट से भी खास नाता रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी, लेकिन वह इसमें फेल रहे थे। हम आपको तेजस्वी के क्रिकेट करियर की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव क्रिकेट में भी हाथ अजमा चुके हैं
तेजस्वी यादव क्रिकेट में भी हाथ अजमा चुके हैं –

विस्तार

बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में काफी उठापटक देखने को मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ दिया और एक बार फिर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई। वह रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री बने। नीतीश के फैसले के बाद राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव काफी खुश हैं।

तेजस्वी बने बिहार के उप-मुख्यमंत्री

दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में तेजस्वी
तेजस्वी दूसरी बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने हैं। तेजस्वी इससे पहले भी 2015 में उप-मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। 2017 में नीतीश के एनडीए के साथ गठबंधन के बाद तेजस्वी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। राजनीति से इतर तेजस्वी का क्रिकेट से भी खास नाता रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी, लेकिन वह इसमें फेल रहे। हम आपको तेजस्वी के क्रिकेट करियर की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर रखते थे तेजस्वी

तेजस्वी यादव को धोनी की तरह बड़े बाल रखने का शौक था
तेजस्वी का जन्म नौ नवंबर, 1989 को पटना में हुआ था। 11 साल की उम्र में तेजस्वी सीनियर कोच एमपी सिंह की देखरेख में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने लगे थे। कोच सिंह ने कभी अपने एक इंटरव्यू में कहा था- तेजस्वी का लगाव क्रिकेट से काफी ज्यादा रहा है। वह जब मैदान में पहुंचते थे, तो अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर रहने कहते थे। वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि बाकी लड़कों का ध्यान भंग न हो।

सीनियर करियर में सात मैच खेले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव चार सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रहे
तेजस्वी ने अपने पूरे करियर में सिर्फ सात मैच खेले। इसमें एक रणजी मैच, दो लिस्ट-ए मैच और तीन टी-20 मैच शामिल हैं। अपने करियर में तेजस्वी ने कुल मिलाकर 37 रन बनाए और एक विकेट लिए। तेजस्वी ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। 20 अक्तूबर 2009 को वह झारखंड के लिए त्रिपुरा के खिलाफ टी-20 मैच खेलने उतरे थे। अपने पहले मैच में न तो वह गेंदबाजी कर सके और न ही बल्लेबाजी।

एक रणजी मैच खेल चुके तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव अब भी कई बार बैट बॉल के साथ दिख जाते हैं
तेजस्वी ने अपना पहला रणजी मैच 10 नवंबर 2009 को विदर्भ के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह पहली पारी में एक रन और दूसरी पारी में 19 रन बना सके थे। इसके अलावा तेजस्वी ने गेंदबाजी में 17 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। तेजस्वी ने अपना पहला लिस्ट-ए मैच 14 फरवरी 2010 को ओडिशा के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह नौ रन बना सके थे और गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 13 रन लुटाए थे।

आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव
तेजस्वी को पहला विकेट त्रिपुरा के खिलाफ लिस्ट-ए मैच में मिला। यह उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। तेजस्वी इसके अलावा आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके हैं। 2008 से लेकर 2012 तक चार सीजन तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे। हालांकि, उन्हें कभी टीम ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। तेजस्वी को मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज माना जाता था। साथ ही वह तेज गेंदबाजी की भी क्षमता रखते थे।

लालू प्रसाद का बेटे को लेकर मजेदार जवाब

तेजस्वी मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज माने जाते थे
चार सीजन आईपीएल का हिस्सा रहने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिलने पर राजद प्रमुख और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद से जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा था- कम से कम मेरे बेटे को खिलाड़ियों को पानी पिलाने का मौका तो मिला। चारों सीजन तेजस्वी एक्स्ट्रा प्लेयर की तौर पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में रहे और खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे थे।

विराट कोहली के साथ खेल चुके

तेजस्वी यादव अब राजनीति के क्षेत्र में काफी नाम कमा रहे हैं
माना जाता है कि तेजस्वी कवर ड्राइव लगाने में माहिर थे। अब वह राजनीति के क्षेत्र में खूब कवर ड्राइव लगा रहे हैं। वह दिल्ली की अंडर -17 और अंडर -19 क्रिकेट टीम में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्टस में तो यह भी दावा किया गया है कि तेजस्वी दिल्ली की अंडर-15 टीम में विराट कोहली के कप्तान रह चुके हैं। तेजस्वी को 2008 में विश्व कप विजेता अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था। तेजस्वी को क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी की तरह लंबे बाल रखना पसंद था। Image लाल टी-शर्ट में तेजस्वी यादव (दाएं) और पीछे विराट कोहली (बाएं)

तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर

मैच बल्लेबाजी प्रदर्शन गेंदबाजी प्रदर्शन साल प्रारूप
झारखंड vs त्रिपुरा 5 1/10 2010 लिस्ट-ए
झारखंड vs ओडिशा 9 0/13 2010 लिस्ट-ए
झारखंड vs विदर्भ 1 और 19 0/17 2009 रणजी
झारखंड vs ओडिशा 3 0/36 2009 टी20
झारखंड vs असम 0/6 2009 टी20
झारखंड vs बंगाल 0/8 2009 टी20
झारखंड vs त्रिपुरा 2009 टी20

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Have no product in the cart!
0