नौनिहालों से लगवा रहे धक्का , वाहन चालक की लापरवाही आयी सामने

ByAnju Singh

Oct 15, 2022

नौनिहालों से लगवा रहे धक्का , वाहन चालक की लापरवाही आयी सामने।

रिपोर्ट-अंजू सिंह

महमूदाबाद, सीतापुर
कान्वेंट स्कूलों में वाहन सुविधा के नाम पर अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे स्कूल संचालक इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितने फिक्रमंद है इसकी बानगी आप इस वीडियो के जरिए समझ सकते हैं। आपको बता दे कि यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद तहसील में
शनिवार को शहर के निजी स्कूल के बच्चे अपनी स्कूली वैन मे धक्के लगाते दिखाई दिए। वैन स्टार्ट होने के बाद बच्चे वैन में बैठने के लिए आपस मे धक्का मुक्की करने लगे। बच्चों को बैठाने के लिए मौके पर वाहन चालक वाहन से बाहर तक नहीं आया।इस दौरान इस लापरवाही को जिसने भी देखा सभी स्कूल प्रशासन को कोसते नजर आए। धक्का लगाते बच्चों की यह वीडियो स्कूल संचालकों की लापरवाही की पोल खोलने के लिए काफी है।

बताते चले कि शनिवार को नगर के सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की वैन में बच्चों से धक्का लगवाया गया। वैन स्टार्ट हुई तो बच्चे दौड़कर वैन में बैठने लगे।
वैन मे चालक के अलावा एक परिचालक की तैनाती भी की जानी चाहिए जो बच्चों को वैन मे सुरक्षित तरीके से बैठाने उतारने में मदद करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *