राजनीति विज्ञान के छात्र छात्राओं ने नारी एवं लैंगिक विषय पर गांव में किया सर्वेक्षण

राजनीति विज्ञान के छात्र छात्राओं ने नारी एवं लैंगिक विषय पर गांव में किया सर्वेक्षण

सुल्तानपुर। नारीवाद एवं लैंगिक न्याय विषय पर राणा प्रताप पीजी कॉलेज राजनीति विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा कूरेभार के वल्लीपुर गांव मैं सर्वे किया गया। गांव में जाकर परिवारों के सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई और उनकी समस्याओं को नोट किया गया । वहां पर,कुछ ऐसे परिवार थे ना तो घर है ,ना ही शौचालय है, ना ही पानी की सुविधा है, बहुत से परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। गांव में शिक्षा का अभाव है ।

सर्वेक्षण का नेतृत्व प्रोफेसर डॉ अभय सिंह ,डॉo आलोक पांडेय, डॉ मंजू ठाकुर, डॉ अंजना सिंह, जी ने किया। छात्र-छात्राओं में सत्यम चौरसिया, अश्विनी मिश्रा, सैफ अंसारी, नागेंद्र, प्राची , बबिता, प्रतिभा , अर्चना वर्मा, प्रतिभा सिंह,सूरज, शुस्मेंद्र , प्रिया, शिवानी सिंह , सीता,गरिमा, मानसी , पूजा, आभा शुक्ला,सूरज, विपिन, हिमांशी,आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *