हरौरा बाजार में हुए जगन्नाथ जी के भात में एकत्रित हुए मोदनवाल समाज के हजारों लोग

BySarvesh Yadav

Mar 5, 2023

हरौरा बाजार में हुए जगन्नाथ जी के भात में एकत्रित हुए मोदनवाल समाज के हजारों लोग

सुलतानपुर। हरौरा बाजार के सम्मानित व्यापारी ज्ञान चंद्र मोदनवाल द्वारा अपने पूर्वज स्वर्गीय हीरालाल मोदनवाल, स्वर्गीय श्रीमती तारा देवी व स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी के पावन स्मरण में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया। कथा व्यास परम पूज्य किशोरी कृष्ण प्रिया जी वृंदावन ने भक्तों को भगवान की रसमयी सम्पूर्ण लीला कथा सुना कर मंत्र-मुग्ध कर दिया।

कथा के अंतिम दिन बिरादरी भोज में संपूर्ण जनपद के हजारों लोग सम्मिलित हुए । सामाजिक एकता एवं समता का परिचय देते हुए हलवाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार मोदनवाल दोस्तपुर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोदनवाल सभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आर्य व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री चिरौंजी लाल मोदनवाल अमेठी व हलवाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार मोदनवाल दोस्तपुर ने संयुक्त रूप से आह्वान करते हुए कहा कि समाज के सभी लोग बिना किसी राग द्वेष के एकता का परिचय देते हुए एक साथ आयें क्योंकि संगठित समाज ही विकास करता है। संस्थायें भले अलग-अलग हो परन्तु सामाजिक एकता के लिए सभी एक साथ मिलजुल कर कार्य करें।

कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में जिला अध्यक्ष अनिल मोदनवाल अलीगंज के नेतृत्व में जिला टीम के सभी पदाधिकारियों ने अभूतपूर्व योगदान दिया।

कार्यक्रम में दर्शनाभिलाषी के रुप में ओम प्रकाश मोदनवाल, प्रोफेसर अजय कुमार मोदनवाल, कैलाश मोदनवाल, राजेश मोदनवाल, राकेश मोदनवाल, मुकेश मोदनवाल, अमित कुमार मोदनवाल (सोनू), रवि कुमार मोदनवाल (मोनू), निवेश कुमार मोदनवाल, इंजीनियर कार्तिकेय मोदनवाल, अभय मोदनवाल, अरिकेत मोदनवाल, किशन मोदनवाल, दीपक मोदनवाल, अनेव मोदनवाल, श्रेष्ठ मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *