न्यू राजस्थान धरा न्यूज अशोक कुमार बघेरा 17 मई बघेरा कस्बें में एक बीमार गाय का आफ़रेशन करने पर उसके पेट से सिक्के, लोहे की किले , कांच के टुकड़े, प्लास्टिक की थैलियां सहित करीबन 40 किलो ग्राम ऐसा फालतू का कचरा निकला है। उल्लेखनीय है कि यहां वराह मंदिर के पास एक गाय चार पांच दिन से बीमार होकर पड़ी थी उसका पेट फूला हुआ था समाजसेवी धर्मराज चौधरी, आकाश चौधरी , सुभाष चौधरी ने अपने मित्र पशु चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर चौधरी को इसकी जानकारी दी और इसका इलाज करने का निवेदन किया। पशु चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर चौधरी ने अपनी पशु चिकित्सा टीम राजेंद्र चौधरी पशु चिकित्सा नर्सिंग अधिकारी के साथ गाय का चेकअप कर गाय के पेट में कचरा भरा होना पाया जिससे गाय का आफ़रेशन किया गया।आफ़रेशन करने पर गाय के पेट से सिक्के, लोहे की किले , कांच के टुकड़े, प्लास्टिक की थैलियां सहित करीबन 40 किलो ग्राम ऐसा वेस्ट कचरा निकाला। गाय अब उपचार होने के बाद स्वस्थ है। पशु चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर ने ग्रामीणों से सुखा कचरा प्लास्टिक की थैली सहित अन्य अलग और गिला खानेपीने का कचरा अलग अलग जगह निस्तारित करने का आग्रह किया है जिससे मूक पशु काल के ग्रास बनने से बचाया जाए


