आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परिणाम हुआ घोषित

न्यू राजस्थान धरा न्यूज कैलाश चन्द माली 16 मई 2025 को आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक अपने बच्चों का परिणाम जानने के लिए विद्यालय पहुंचे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा, (अभिभावक), विशिष्ट अतिथि विष्णु सोनी एवं प्रधानाध्यापक बच्छराज शर्मा एवं द्वारा मां सरस्वती के के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बच्छराज शर्मा द्वारा शाला के निदेशक स्व. श्री फतेहसिंह जी चौहान की श्रद्धांजलि देते हुये , सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों समर्पण का प्रतीक है । विद्यालय में माध्यमिक स्तर पर प्रथम मनीषा कुमावत 95.25% प्राथमिक स्तर में प्रथम अर्पिता वर्मा 98% कक्षा 9 में प्रथम स्थान अंकित कुमावत 87.50%.कक्षा 7 में मनीषा कुमावत,ने 95.25% कक्षा 6 में अर्जुन कुमावत ने 95% कक्षा 4 में भाग्य लक्ष्मी सैनी कक्षा 3 में अर्पिता वर्मा कक्षा 2 में दक्ष सिंह ,कक्षा 1 में अवंतिका कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय भविष्य में भी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा । साथ ही वार्षिक परीक्षा में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मैं सहायक प्रधानाध्यापक सुखलाल योगी, सीताराम सैनी, अशोक कुमार शुक्ला ,ओमप्रकाश सैनी , लालचंद प्रजापत, कृष्णा राठौड़, मंजू शर्मा, विमला, जांगिड़, सीना जाट, गुड्डा रेगर उपस्थित थे मंच संचालन जाहिद हुसैन के द्वारा किया गया । अंत में सभी अतिथियों एवं छात्राओं ने शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया।



