E-Paper

एक नाली टोपीदार बन्दूक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

न्यू राजस्थान धरा न्यूज कैलाश चन्द माली केकड़ी पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (IPS) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के लिये एंव अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत थानाधिकारी केकडी शहर कुसुमलता मीणा थाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध हथियारो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक अवैध टोपीदार बन्दूक के साथ आरोपी सुवालाल मोग्या को गिरफतार कर प्रकरण संख्या 159/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया घटना का विवरण दिनांक 18 मई 2025 को घीराालाल रा०उ०नि० गय जाप्ता के वारते गश्त निगरानी बदमाशान हेतु रवाना हुए दौराने गश्त मुखबीर खास ने इत्तला दी कि बघेरा से पहले हरिरामपुरा कॉलोनी में जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति टोपीदार बन्दुक लेकर घुम रहा है। उक्त इतला विश्वसनीय होने पर हमराही जाप्ता को इतला से अवगत करवाकर कार्यवाही हेतु हरिरामपुरा कॉलोनी के कच्चे रास्ते पर पहुंचे, जहां गुताबिक इत्तला के एक व्यक्ति हाथ गे टोपीदार बन्दुक लिये हुए घुमता हुआ नजर आया। जो बावर्दी पुलिस को देखकर आस पास के गढ्‌डो की आड में छिपने की कोशिश करने लगा, जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम सुवालाल पुत्र देवालाल जाति मोग्या उम्र 26 साल निवासी हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर होना बताया, जिस पर सुवालाल मोग्या से अपने कब्जे में एक नाली टोपीदार बंदुक रखने व लेकर घुमने बाबत लाईसेन्स मांगा तो अपने पास कोई वैध लाईसेन्स नहीं होना बताया, उक्त व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे मे बिना लाईसेन्स / अनुज्ञा पत्र के बन्दुक रखना अपराध धारा 3/25 आयुध अधिनियम-1959 के तहत दण्डनीय पाया जाने पर एक नाली टोपीदार बन्दुक को बतोर वजह सबुत जब्त कर शिल्डशुदा कर मार्का ए अंकित कर आरोपी सुवालाल वालाल को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस हिरासत मे लिया गया अभियुक्त रामदेव मोग्या के विरूद्ध प्रकरण संख्या 159/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है कार्यवाही टीम कुसुमलता मीणा पु.नि. थानाधिकारी घीसालाल स०उ०नि० दिनेश कानि. विवेक कानि. थाना केकडी शहर का सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!