केकड़ी भारत विकास परिषद द्वारा समर कैंप का आयोजन
न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ दीपक कुमार शर्मा केकड़ी भारत विकास परिषद शाखा कला एवं अभिरुचि 18 से 26 मई तक समर कैंप का आयोजन कर रही है इस कैंप का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभा को निखारना तथा उनकी रुचियों को विकसित करना है कैंप का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौड़ एवं सचिव रामनिवास जैन के मार्गदर्शन में किया गया। समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं ड्राइंग (जूनियर वर्ग) मेहंदी कला,इंग्लिश स्पीकिंग,कर्सिव राइटिंग डांस जूनियर डांस सीनियर साज-श्रृंगार,ढोलक,सिलाई,आर्ट एंड क्राफ्ट, कार्यक्रम स्थल पटेल आदर्श विद्या निकेतन सपन्दा रोड केकड़ी इन गतिविधियों में बच्चों की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी जा रही है। परिषद का यह प्रयास प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में सराहनीय कदम



