यू पीलोकल न्यूज़
प्राइवेट कर्मी को मिला सरकारी आवास, तहसील के साहब का हुआ गैर जनपद ट्रांसफर, कारखास मुफ्त में कर रहा बिजली पानी और आवास का उपयोग !

तहसील सदर परिसर में प्राइवेट कर्मी ने सरकारी आवास जुगाड़ से कब्जा लिया है । बताया जाता है कि संदीप नामक यह युवक पूर्व अfसर का बेहद करीबी था ।लेकिन उनके ट्रांसफर होने के बाद वह एक सरकारी कर्मी की तरह अपने दैनिक जीवन का निर्वहन कर रहा है !वह एक कर्मचारी की तरह वहां शाम को कंठ तर करके बीजेपी की योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस को आइना दिखाया रहा है ।बताते हैं कि पूर्व साहब का चंद रोज पहले ट्रांसफर हुआ जिनका यह बेहद करीबी कारखास था। लेकिन उनके गैर जनपद जाने के बावजूद इस व्यक्ति ने सरकारी नियमों को धता बताते हुए अभी भी वहाँ रह रहा और सरकारी खर्चे पर बिजली पानी का इस्तेमाल कर रहा। परिसर के अंदर बने आवास में वह बेरोक टोक आता जाता है तथा बाहरी लोगों को बैठा कर शाम को महफिल भी सजाता है:-सूत्र




