औरैया के रहने वाले तीन बाइक सवार की दर्दनाक मौत इटावा में हुआ सड़क हादसा ।

बहेड़ा महेवा ओवरब्रिज पर दर्दनाक एक्सीडेंट तीन की मौके पर ही मौत
तेज़ रफ्तार का कहर… एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म….
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी धर्मेंद्र सिंह सेंगर का एकलौता पुत्र कविंद्र प्रताप सिंह उर्फ कपिल उम्र करीब 24 वर्ष, उसकी चाची सोनी पत्नी हरिश्चंद्र उम्र करीब 45 वर्ष और एक मासूम बच्ची परी पुत्री हरिश्चंद्र उम्र करीब 2 वर्ष इटावा से दवा लेकर अपने घर अमावता अजीतमल आ रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे का शिकार हो गए जिससे तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के बहेड़ा महेवा एन एच 19 हाइवे ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जहां तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में मरने वालों की पहिचान अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम अमावता निवासी कविंद्र प्रताप सिंह उर्फ कपिल सिंह, उनकी चाची सोनी देवी और मासूम परी उर्फ़ बाबू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कपिल अपनी चाची और मासूम के साथ गांव से इटावा दवा लेने गए थे और वापसी के दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से तीनों को सीएचसी महेवा लाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, महेवा अस्पताल में तीनों के शव देखकर परिजनों का रो-रोकरये बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कविंद्र प्रताप सिंह उर्फ कपिल अपने पिता धर्मेंद्र सिंह का इकलौता पुत्र था। कविंद प्रताप सिंह के चाचा हरिश्चंद्र के तीन पुत्रिया थी। हरिश्चंद्र की पत्नी सोनी अपनी दो वर्षीय बेटी परी की दवा लेने इटावा गए थे,बापस आते समय महेवा के पास बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई। हरिश्चंद्र की दो बेटी नंदिनी उम्र 15 वर्ष और अपर्णा उम्र करीब 4 वर्ष अपने ननिहाल बिजौली जनपद इटावा में है।




