CM आवास के पास पहुंची एक्ट्रेस ने किया आत्मदाह करने का प्रयास, महिला पुलिसकर्मियों ने बचाया, हरियाणा सिंगर पर लगाया था रेप का आरोप।

लखनऊ में सीएम आवास के पास नोएडा की एक्ट्रेस ने सुसाइड करने का प्रयास किया। वह बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंची थी। शनिवार को जैसे ही सीएम आवास के पास लगी बैरिकेडिंग के करीब पहुंची। उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डालने की कोशिश कर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ा। पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि उनके साथ 60 लाख का फ्राड हुआ है। पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आजिज आकर ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई।
सोमवार सुबह गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित सीएम आवास के पास महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। उनके पास से एक थैले में मिट्टी का तेल भरी शीशी मिली है। उन्होंने शीशी निकाली और तेल अपने पर उड़ेल लिया। माचिस से आग लगा पाती इससे पहले वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
महिला ने बताया कि उनका नाम रोली देवी है। वह हरदोई के पिहानी की रहने वाली हैं। हरदोई के ही विक्की मिश्रा ने उन्हें लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा दिया और उनसे 60 लाख रुपये ले लिए। उन्होंने जीवन भर की पूंजी मकान के लिए दे दी। लेकिन, उन्हें न तो मकान मिला, न ही आरोपी रकम लौटा रहा है।
पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई
पीड़िता ने बताया कि पहले तो विक्की ने रकम लौटाने की बात कही थी, मगर बाद में वह धमकाने लगा। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। आजिज आकर वह आत्महत्या करने लखनऊ पहुंची थीं। इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि हरदोई पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस के पहुंचने पर होगी।
 
				 
					 
					
 
						



