सुल्तानपुर। आसमान में उड़ रहे ड्रोन से जमीन पर दहशत फैल गई है। ड्रोन देखने के चक्कर में लोगों के घर साफ हो जा रहे हैं। इसे लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग पहरा देने लगे हैं। इसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक पा रही हैं। शुक्रवार रात करौंदीकलां के बौढि़या बालमऊ में ड्रोन के चक्कर में एक घर का सामान चोरों ने साफ कर दिया। पुलिस अभी ड्रोन उड़ने की सटीक वजह नहीं खोज पाई है।
घर से बाहर निकले लोग, चोर घुस आए अंदर : करौंदीकला प्रतिनिधि के अनुसार बौढ़िया बालमऊ निवासी दिव्यांशु सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे उनके घर के बहुत नजदीक आसमान में ड्रोन उड़ रहा था। ड्रोन देखने व उससे बचाव के लिए दो-तीन पड़ोसी अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच दिव्यांशु भी अपने घरवालों के साथ घर के बाहर निकल गए। रात करीब साढ़ नौ बजे जब वह घर लौटे तो अलमारी का लॉकर टूटा मिला।
उसमें रखा एक सोने का हार, एक मांग टीका, दो सोने की चेन, चार अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक लॉकेट व एक जोड़ी चांदी की पाजेब सहित करीब तीन लाख के जेवर व पांच हजार की नकदी गायब थी। उन्होंने बताया कि घर के पीछे से छत के रास्ते घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। करौंदीकला थाने के उप निरीक्षक मेवालाल ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
g शहर में ड्रोन देख लाठी-डंडे लेकर निकले लोग : शहर में शुक्रवार रात ड्रोन उड़ता देख दरियापुर के लोग सक्रिय हो गए। मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे लेकर बाहर आ गए और घरों के पास पहरा देने लगे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मोहल्ले के लोगों को समझाया-बुझाया। कई घंटे बाद लोग अपने घरों में वापस हुए।