आज शनिवार को हो रहा है रास्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन l

(सुल्तानपुर) आज दिनांक 13 सितंबर यानी दिन शनिवार को जनपद में हो रहा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के सचिव विजय गुप्ता
ने बताया कि जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 सितम्बर, 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर व जनपद सुलतानपुर के सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विजय गुप्ता ने बताया कि समस्त जनपदवासियों से अपील है कि आप अपने-अपने, लोक अदालत में नियत योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या में जरिए सुलह-समझौता निस्तारित कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें।

लोक अदालत के उद्देश्य
———————-
लोक अदालत का उद्देश्य न्यायालयों के बाहर विवादों का सुलह-समझौते से निपटारा करना है। इसे जन अदालत भी कहा जाता है। यह निष्पक्ष और सरल न्याय प्रदान करती है। संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद और वैवाहिक मुद्दों जैसे पारिवारिक विवादों का लोक अदालतों द्वारा व्यापक और प्रभावी ढंग से समाधान किया जाता




