मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़
मातृत्व अवकाश नहीं देने पर डीएम से की शिकायत…..

अमेठी सिटी। सीएचसी जगदीशपुर में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी ममता मिश्रा ने मातृत्व अवकाश न मिलने और छह महीने से मानदेय रोके जाने की शिकायत डीएम से की है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक पर भी गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
सितंबर में सीएमओ कार्यालय से अप्रैल, मई व जून की उपस्थिति मांगी गई। ममता ने बताया है कि जून तक सेवा देने के बावजूद अधीक्षक ने उपस्थिति सूची नहीं भेजी। डीएम ने शिकायत पर सीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि ममता आउटसोर्सिंग कर्मी हैं। यहां से सिर्फ उपस्थिति की सूचना दी जाती है। छह माह से अनुपस्थित होने व वेतन नहीं मिलने संग नौकरी से हटाने की जानकारी सेवा प्रदाता एजेंसी ही बता सकती है। कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से लिखित आदेश मिलने के बाद ही उनसे काम लिया जा सकता है।




