पड़ोस के विनोद की थी डेड बॉडी, हत्याकांड की जांच करने पहुँची धंमौर थाने की पुलिस l

(सुल्तानपुर)
आज सुबह धंमौर थाना क्षेत्र के जैतापुर नहर की पटरी के किनारे मिली डेड बॉडी की पहचान हो गई है। बताया जाता है कि मृतक विनोद कुमार पुत्र राम कुमार निकट के गांव टिकावर का रहने वाला था ।मामले की टोह लेते हुए पुलिस टिकावर गावँ पहुंच गई है । आपको बता दें कि आज सुबह सूचना पर धंमौर पुलिस ने जैतापुर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया था।
थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया लोगों से पूछताछ के आधार पर शव की पहचान हुई ।इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 32 वर्षीय युवक के पैंट की बटन खुली हुई थी ।
चेहरे पर बाई तरफ धार-दार हथियार से जान ली गई थी ।साथ ही युवक के ओंठ भी कटे हुए थे। युवक ने अपने हाथ पर टैटू भी बनवाया था ।फिलहाल शव की पहचान होने के बाद मामले में जांच तेज हो गई है।मृतक शादीशुदा था उसके बच्चे भी हैं। घटना को लेकर छेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म था।




