*पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही हैवानियत की तरफ इशारा l

पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही हैवानियत की तरफ इशारा
————–
कुड़वार-सुल्तानपुर -बीते 31 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा के मौत मामले पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैवानियत की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से स्लाइड रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी।
*संदिग्ध हालात में छात्रा की मौत का मामला*
मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। केस दर्ज होने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। मामले में पुलिस ने सीडीआर के आधार पर कुछ लोगों से जांच पड़ताल की, लेकिन हैरानी यह है कि पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है।
बता दे कि कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती घर से फोटो कॉपी कराने के लिए 30 अगस्त को शाम को घर से निकली थी। रात भर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। 31 अगस्त की सुबह युवती का शव घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया था।
गुप्तांगों में हुई चोट की पुष्टि पुलिसिया कार्रवाई बेनतीजा
पोस्टर्माटम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पेशिया एंटी मार्टम हैंगिंग लिखा है। लेकिन परीक्षण के दौरान चिकित्सक द्वारा गुप्तांगों के क्षतिग्रस्त होने की बात भी रिपोर्ट में लिखी गई है। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि परिवार द्वारा किसी भी व्यक्ति पर आशंका भी नहीं दर्ज की जा रही है। हालांकि मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।
इधर अंदरखाने की खबर है कि कांड करने वाले करीब आधा दर्जन युवक भूमिगत हो गए हैं।क्षेत्र से लेकर मुख्यालय तक अभियुक्तों के नामों की चर्चा है लेकिन सूत्र बता रहे कि पुलिस पर दबाव की राजनीति काम कर रही।बताया जाता है कि मृतक लड़की बेहद होनहार थी जिसे इलाकाई अराजक्ततत्वों ने घृणित कार्य करने के उपरांत हत्या कर सूली पर टांग दिया:-सूत्र




