यू पीलोकल न्यूज़
ट्रेनों से अवैध शराब की हो रही तस्करी।

लखनऊ- ट्रेनों से अवैध शराब की हो रही तस्करी।
पुलिस से बचने के लिए अब शराब तस्कर गिरोह ट्रेन से कर रहे अवैध शराब की तस्करी।
जीआरपी चारबाग और आरपीएफ की टीम ने किया खुलासा।
गोमती नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 से अवैध शराब की खेप की बरामद।
ट्रेन 15078 कामाख्या वीकली एक्स के कोच संख्या बी 2 से 70000 कीमत की शराब की बरामद।
कोच एटेंडेट अविनाश पाठक, नीरज और टुनटुन कुमार को किया शराब के साथ गिरफ्तार।
चारबाग जीआरपी में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज।




