जनपद के इनायतनगर थाने की पुलिस ने सोमवार को गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है।

वही पुलिस की मानें तो पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर से अयोध्या भंडारण के लिए लाया जा रहा 92 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
साथ -साथ मुख्य आरोपी सोनू पासवान निवासी शाहबाबाद ग्रांट, पूरे बंजरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार सुल्तानपुर के सीमावर्ती तस्कर अब अयोध्या के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र को गांजा भंडारण का नया केंद्र बना रहे थे।
यह गांजा ओडिशा से मंगाया जाता था जिसे पहले सुल्तानपुर भेजा जाता था लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते अब अयोध्या में डंपिंग शुरू की गई थी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
वही छापेमारी में आठ बोरियों में भरा 92 किलो गांजा, एक कार और नकदी बरामद की गई।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ में सोनू पासवान ने कबूल किया है कि वह करीब दो वर्षों से इस अवैध धंधे में लिप्त था।
वह सुल्तानपुर निवासी सरगना सियाराम के इशारे पर गांजा का भंडारण करता था,जिसे आगे छोटे-छोटे विक्रेताओं तक पहुंचाया जाता था।
पुलिस के अनुसार मुख्य सरगना सियाराम फिलहाल फरार है,जिसकी तलाश में टीम गठित कर दबिशें दी जा रही हैं।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि सुल्तानपुर का बल्दीराय क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ बन चुका है।
इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सुल्तानपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
इनायतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
वही पुलिस का कहना है कि नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारियां की जाएंगी।




