कफ सिरप बनी काल! MP के छिंदवाड़ा में 6 से 9 हुई मौतों की संख्या, राजस्थान में भी गई 2 मासूमों की जान।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की सिरप से जुड़ी मौतों के मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. दोनों राज्यों से अब तक 11 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में हाल ही में हुई बच्चों की मौतों को एक कफ सिरप से जोड़ा गया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई, जबकि राजस्थान में 2 बच्चों की मौत दर्ज की गई. कुल 11 मौतों के बाद सरकार की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने जांच तेज कर दी है.
के परासिया क्षेत्र में वायरल फीवर से ग्रस्त बच्चों की हालत बिगड़ने का सिलसिला जारी है. जिले में 3 और बच्चों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 9 पहुंच गई. इससे पहले 6 मौतें हो चुकी थीं.
छिंदवाड़ा के परासिया SDM शुभम यादव ने बताया, ”देर रात तक की स्थिति में 9 मौतें दर्ज हुई हैं. हमने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. हमारे पास 1420 बच्चों की लिस्ट है, जो सर्दी, बुखार और जुकाम से प्रभावित रहे. हमने प्रोटोकॉल बनाया है कि यदि कोई बच्चा दो दिन से अधिक बीमार रहता है, तो उसे सिविल अस्पताल में 6 घंटे निगरानी में रखा जाता है. तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया जाता है. ठीक होने पर घर भेजा जाता है और आशा कार्यकर्ताओं से उनकी मॉनिटरिंग करवाई जाती है.




