प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

थाना – बाघराय जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही— लाठी-डण्डा, सरिया, कुल्हाड़ी व नाजायज तमंचा सहित 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 नाबालिक बाल अपचारी हिरासत में-
🔹 पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना बाघराय पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लाठी-डण्डा, सरिया, कुल्हाड़ी एवं नाजायज तमंचा सहित 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 01 नाबालिक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
➡️ वादी निवासी रुद्र का पुरवा थाना बाघराय की तहरीर पर मारपीट व हमला प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें घायल वादी की पुत्री की उपचार के दौरान मृत्यु होने पर अभियोग में धारा 103(1) बीएनएस की तरमीम की गई है ।
प्रतापगढ़।वादी निवासी रुद्र का पुरवा थाना बाघराय द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार दिनांक 19.10.2025 को रात्रि गांव के ही कुंवारे सरोज पुत्र भगवत सरोज द्वारा शराब के नशे में वादी के भाई की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई । उक्त प्रकरण में अगले दिन दिनांक 20.10.2025 को रात्रि को आरोपीगण हरीलाल, अंकित, प्रदीप, बलदेव, शिवा, अरुण, धर्मेन्द्र एवं अन्य सहयोगियों ने कट्टा, कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी-डण्डों से लैस होकर वादी के घर पर हमला कर दिया। हमले में वादी, उसकी पुत्री पूजा उम्र 18 वर्ष), भतीजा बाले व भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी बाघराय लाया गया, जहाँ से उसकी पुत्री व भतीजा बाले को गम्भीरावस्था में स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है । इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/2025 धारा 74/333/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/288/109(1) बीएनएस बनाम 08 नामजद व 04 अज्ञात नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में गंभीर रुप से घायल वादी की पुत्री की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिससे उपरोक्त मुकदमा में धारा 103 बीएनएस की तरमीम की गई ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकरद्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बाघराय श्री श्रवण कुमार मय हमराह उ0नि0 देवी दयाल वर्मा, उ0नि0 अमित द्विवेदी, उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 गौरव, का0 परविन्द कुमार, का0 सचिन ठैनुआ, का0 अंशू, का0 रविन्द्र यादव, म0का0 साधना सिंह मय चालक हे0का0 राजाराम सिंह* के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों व तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर *मु0अ0सं0 232/2025 धारा 74/333/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/288/103(1)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट* से संबंधित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 नाबालिक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 अदद लाठी बांस, 01 अदद डण्डा, 01 अदद कुल्हाड़ी, 01 अदद लोहे की सरिया, 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया गया कि दिनांक 20.10.2025 को हुए मारपीट प्रकरण में उपरोक्त बरामद लाठी-डण्डा, कुल्हाड़ी व सरिया का उपयोग किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण –*
*1.* रामकुमार उर्फ कुँवारे पुत्र भगवत सरोज,
*2.* हरीलाल पुत्र भगवत,
*3.* प्रदीप उर्फ राजन पुत्र रामकुमार,
*4.* बलदेव उर्फ शुभम पुत्र रामकुमार,
*5.* शिवा उर्फ सूरज पुत्र रामकुमार,
*6.* अरुण कुमार पुत्र जियालाल,
*7.* धर्मेन्द्र सरोज पुत्र भूल्लर,
*8.* विधि का उल्लंघन करने वाला बाल अपचारी निवासीगण ग्राम रुद्र का पुरवा, वेधनगोपालपुर, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।
*बरामदगी विवरण –*
04 अदद लाठी (कुछ पर रक्त के धब्बे लगे)
01 अदद डण्डा बांस
01 अदद कुल्हाड़ी लकड़ी की बेट सहित
01 अदद सरिया लोहे की (SIGMA GRIP LOCK 550XD अंकित)
01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –*
थाना प्रभारी बाघराय श्री श्रवण कुमार मय हमराह उ0नि0 देवी दयाल वर्मा, उ0नि0 अमित द्विवेदी, उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 गौरव, का0 परविन्द कुमार, का0 सचिन ठैनुआ, का0 अंशू, का0 रविन्द्र यादव, म0का0 साधना सिंह मय चालक हे0का0 राजाराम सिंह




