सुल्तानपुर में दुर्गापूजा महोत्सव का शुभारंभ:डीएम-एसपी ने विभिन्न कैम्पों का किया उद्घाटन, असामाजिक तत्वों पर नजर को लगे सीसीटीवी कैमरे

सुल्तानपुर में बुधवार रात दुर्गापूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय दुर्गापूजा समिति, जिला सुरक्षा संगठन और अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों ने मोर्चा संभाला है।
जिलाधिकारी (डीएम) कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने चौक में इन संगठनों के कैंपों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इन कैंपों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करना है।
डीएम कुमार हर्ष ने बताया कि उन्हें पहली बार दुर्गा पूजा देखने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि सभी पंडालों और मूर्तियों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी संगठनों के सहयोग से इस बार भी दुर्गा पूजा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया और इसे सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेले की प्रतिमा विसर्जन तक की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सरदार बलदेव सिंह, अरुण जायसवाल, अनिल द्विवेदी, अफ्तार अहमद, एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, हाजी मोहम्मद इलियास, सभासद दिनेश चौरसिया, अलीमुद्दीन, डॉ. आरएन सिंह और नगर कोतवाल धीरज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




