ADO (ISB) का पदनाम बदला, अब ADO ग्राम्य विकास कहलाएंगे
ADO (ISB) का पदनाम बदला, अब ADO ग्राम्य विकास के नाम से जाने जाएंगे

कौशाम्बी। मंझनपुर में उत्तर प्रदेश शासन ने ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए एडीओ (आईएसबी) के पदनाम को बदलकर एडीओ ग्राम्य विकास किए जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शासन स्तर से औपचारिक आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन के विशेष सचिव जगन्नाथ यादव ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र भेजकर पदनाम परिवर्तन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शासन का मानना है कि नए पदनाम से अधिकारियों की भूमिका और कार्यक्षेत्र को स्पष्ट पहचान मिलेगी तथा ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होगी।
अब तक एडीओ (आईएसबी) के रूप में कार्यरत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों, स्वच्छता अभियान, आजीविका संवर्धन एवं अन्य सरकारी योजनाओं के संचालन में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। पदनाम बदलने के बाद एडीओ ग्राम्य विकास के रूप में उनकी जिम्मेदारियां और अधिक स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायतों के विकास, योजनाओं की निगरानी तथा लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर केंद्रित रहेंगी।
शासन के इस निर्णय से न केवल प्रशासनिक व्यवस्था में एकरूपता आएगी, बल्कि ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास को मजबूती देने वाला कदम बताया है।




