चांदा मे सनसनीखेज वारदातआज सुबह इब्राहिम पुर घाट पर पुलिस ने किया शव बरामद।

सुल्तानपुर–चांदा थाना अंतर्गत साढा पुर गांव के अमन यादव को बीती रात अराजक तत्वों द्वारा अपहरण, मारते हुए आर्टिगा कार मे जबरन बैठाया, सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस रात भर चलाती रही सर्च आपरेशन, बगल के सटे हुए गांव सफी पुर के बताए जा रहे अपहरणकर्ता रातभर परिजन रहे हलाकान, जताते रहे अनहोनी की आशंका, अपहृत अमन यादव का आज सुबह इब्राहिम पुर घाट पर पुलिस ने किया शव बरामद, सूत्रों के मुताबिक एक अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त में, गांव वालों के अनुसार माँ बाप की इकलौती संतान था अमन यादव !!
युवक को बचाने में पुलिस हुई फेल, सुल्तानपुर पुलिस की पुलिसिंग पर उठे सवाल। बीती रात अपहरण हुए युवक का मिला शव।
चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढपुर गांव में बीती रात हुआ था कार से युवक का अपहरण। अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल। चांदा कोतवाल दीपेन्द्र सिंह बोले, इब्राहिमपुर पुल के पास मिला युवक का शव।
शव बरामद करते हुए की जा रही विधिक कार्यवाही।



