क्षय रोगियों को भाजपा नेता विकास शुक्ला ने लिया गोद वितरित की पोषक सामग्री

क्षय रोगियों को भाजपा नेता विकास शुक्ला ने लिया गोद वितरित की पोषक सामग्र
सुल्तानपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र स्थित हर्ष महिला महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इसौली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हर्ष ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन विकास शुक्ला ने विकास खंड बल्दीराय के 30 और विकास खंड धनपतगंज के 20 क्षय रोगियों को गोद लिया।
कार्यक्रम में गोद लिए गए सभी 50 रोगियों को पोषक आहार सामग्री वितरित की गई। इस दौरान रोगियों को नियमित दवा सेवन करने और संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। भाजपा नेता विकास शुक्ला ने सभी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. भारत भूषण, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. कनोजिया, सीएचसी धनपतगंज अधीक्षक डॉ. अरुणेश सिंह, सीएचसी बल्दीराय अधीक्षक डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. आशीष शुक्ला, विवेक मिश्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




