मुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़
चांदा थाना क्षेत्र में सनसनी वारदात कार सवारों ने किया युवक का अपहरण।

सुलतानपुर । बीती रात आराजक तत्वों द्वारा एक युवक का अपहरण कर मारने पीटने का आरोप । अभी तक अपहत युवक का सुराग नही लगा सकी चांदा पुलिस ।
रात भर जनपद के कई थानो की फ़ोर्स ढूढ़ने में जुटी रही । चांदा कोतवाली के साढापुर गांव के अमन यादव नामक युवक का मामला । आरोपी बगल के सटे गांव सफीपुर के बताये जा रहे है । अर्टिगा कार सवार आराजक तत्वों ने युवक को मारते हुए गाडी में बैठाया । किसी भी अनहोनी की आशंका । चांदा पुलिस के क्राइम कंट्रोल पर उठ रहे सवालिया निशान । लगातार तीसरे दिन चांदा में बड़ी अपराधिक घटना ।




