सुल्तानपुर शहर में अराजकतत्वों के तांडव

सुल्तानपुर/ब्यूरो हाईटेक प्वाइंट–रात के अंधेरे में बाइक सवार अराजक तत्वों का हमला……
दर्जनभर लग्जरी कारों के शीशे चकनाचूर
भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष डॉ. राम जी गुप्ता की कार को बनाया निशाना
राहुल विक्रम सिंह की कार के शीशे भी तोड़े
नीलेश शर्मा की नई स्विफ्ट, खरीदी के सिर्फ एक सप्ताह बाद, हमले का शिकार
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद
हमलावरों ने चेहरे मफलर से ढके, कुछ ही सेकंड में वारदात कर हुए फरार
कांच टूटने की आवाज से मोहल्ला जागा, लेकिन तब तक हमलावर पलायन कर चुके थे
इलाके में दहशत
घर के बाहर कार खड़ी करने वाले वाहन मालिकों में अफरा-तफरी
पुलिस गश्त पर सवालों की बौछार
घटनास्थल नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र का है ।घटनास्थल का आंशिक भाग ओम नगर मोहल्ले में पड़ता है ।सेंट जेवियर स्कूल की नई शाखा के निकट यह घटना हुई है। डॉ राम जी गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि उनके घर तीन चार गाड़ियां थीं ।उनके रिश्तेदार भी बाहर गाड़ी खड़ी किए थे ।जिसको लेकर उपद्रवियों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया।




