लॉन्च से पहले Realme ने खेला बड़ा दांव, 31 दिन बिना चार्ज चला फोन

Realme के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) फ्रांसिस वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक अनोखी चुनौती पेश की है। उन्होंने अपने जल्द लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की बैटरी परफॉर्मेंस दिखाते हुए दावा किया कि यदि लॉन्च से पहले यह फोन बंद हो जाता है, तो कंपनी इस फोन को लॉन्च ही नहीं करेगी।
फ्रांसिस वोंग ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें फोन की बैटरी सिर्फ 3 प्रतिशत बची हुई दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि उन्होंने बताया कि इस फोन को आखिरी बार 31 दिन पहले चार्ज किया गया था, इसके बावजूद डिवाइस अभी तक ऑन है।
इस ट्वीट के बाद टेक इंडस्ट्री में Realme के आने वाले स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस में दमदार बैटरी और बेहतर पावर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी पेश करने वाली है।
हालांकि, Realme की ओर से फिलहाल फोन के मॉडल या लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन CMO का यह दावा यूजर्स की उम्मीदें जरूर बढ़ा रहा है।




