Bihar Political Crisis: बिहार में बदली बयार के पीछे पीके? जानें क्या बोले प्रशांत किशोर

By. shaasak

Aug 10, 2022

प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार की घटना को राष्ट्रीय राजनीति से जोड़ना, जल्दबाजी होगी और नासमझी भी होगी। उन्होंने बिहार में हुए घटनाक्रम में खुद की भूमिका के सवाल को पूरी तरह से खारिज किया।

तेजस्वी यादव- लालू यादव और प्रशांत किशोर(फाइल फोटो)

विस्तार

बिहार में हुई सियासी उठापटक, जदयू-भाजपा गठबंधन की टूट और राजद के साथ नई सरकार के पीछे आखिर कौन है? इसको लेकर तमाम तरह के सवाल हो रहे हैं। इन सबके बीच प्रशांत किशोर सामने आए हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि इस पूरे मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैं आज जहां हूं, वहीं 2024 में भी रहूंगा। मैं पूरी तरह से संकल्पित हूं। दुनिया में क्या चल रहा है, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। राष्ट्रीय राजनीति से जोड़ना नासमझी  प्रशांत किशोर ने कहा, आने वाले समय में मोदी को चुनौती देने वाला चेहरा कौन है? इस पर मेरी कोई समझ नहीं है। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि बिहार की घटना को राष्ट्रीय राजनीति से जोड़ना, जल्दबाजी होगी और नासमझी भी होगी। सरकार कैसे भी चले अच्छी चले  पीके ने कहा, 2017 के बाद से नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन में खुश नहीं नजर आ रहे थे। वैचारिक स्तर पर मतभेद थे। यह नीतीश कुमार की बॉडीलैंग्वेज को देखकर ही लग रहा था। उन्होंने राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा, जब तक वह बिहार के लिए बेहतर कर रहे हैं। किससे समझौता कर रहे हैं, उसका महत्व नहीं है। उन्होंने कहा, आज जो गठबंधन बन रहा है, उसका एजेंडा क्या है? यह बात जनता के सामने रखनी चाहिए। 115 विधायकों वाली पार्टी 43 पर आ गई प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार ने 10 सालों में यह छठा प्रयोग किया है। इसका उन्हें नुकसान हो रहा है। 115 विधायकों वाली पार्टी अब 43 पर आ गई है। यह अलग बात है कि वह किसी तरह से सीएम बन जाते हैं। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार में कोई ग्रोथ नहीं दिख रही है। जनता अब उनके चेहरे पर वोट नहीं कर रही। वह पालाबदल कर आए हैं तो निश्चित तौर पर चुनाव पर उसका असर पड़ेगा। जनता देखेगी तेजस्वी कैसे काम करेंगे प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार में तेजस्वी यादव सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं। वे इस गठबंधन को चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। जनता देखेगी कि तेजस्वी यादव नई सरकार में कैसे काम करते हैं। उन्होंने कहा, बिहार में पिछले 10 साल से राजनैतिक अस्थितरता चल रही है। मुझे उम्मीद है कि अब राजनीतिक स्थिरता लौट आएगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि वह एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *