सार
राजश्री फ़िल्म्स ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी फिल्म ऊंचाई का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर अपने आप में इस फिल्म की खासियत बयां करते हैं कि दोस्ती से बढ़कर इस जिंदगी में और क्या है।

फिल्म ‘ऊंचाई’ –
विस्तार
मशहूर और नामी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऊंचाई’ अब अपने चाहनेवालों तक पहुँचने के लिए बस कुछ महीने ही दूर है। पहले दिन से फिल्म ऊंचाई की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, इसीलिए दर्शको को और इंतजार न कराते हुए राजश्री फ़िल्म्स ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी फिल्म ऊंचाई का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर अपने आप में इस फिल्म की खासियत बयां करते हैं कि दोस्ती से बढ़कर इस जिंदगी में और क्या है।
ऊंचाई के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है जहां पीछे माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती झलक रही है। टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- ‘दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी’। अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म 11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में अमिताभ और अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा, इतना ही नहीं परिणीति चोपड़ा भी फिल्म में एक बहुत ही खास रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में दिखाई देंगे। ‘ऊंचाई’ राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है। सूरज बड़जात्या की ये बतौर निर्देशक सातवीं फिल्म है।