इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म के लिए 9:16 आस्पेक्ट सेशयो वाली अल्ट्रा टॉल फोटो फीचर की टेस्टिंग पर काम कर रहा है। आगामी एक-दो हफ्ते की टेस्टिंग के बाद इस फीचर को जल्द ही लाइव कर दिया जाएगा।

विस्तार
फोटो-वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम फिर में टिकटॉक के फीचर्स को कॉपी करने की तैयारी में है। हाल ही में टिकटॉक के फीचर को कॉपी करने में हुई फजीयत के बाद इंस्टाग्राम अब फिर फुल स्क्रीन वाले कंटेंट को लेकर काम कर रहा है। इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म के लिए 9:16 आस्पेक्ट सेशयो वाली अल्ट्रा टॉल फोटो फीचर की टेस्टिंग पर काम कर रहा है। आगामी एक-दो हफ्ते की टेस्टिंग के बाद इस फीचर को जल्द ही लाइव कर दिया जाएगा।
अपने सप्ताहिक आस्क मी एनीथिंग में इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने कहा-‘ इंस्टाग्राम पर आपके पास टॉल वीडियो ( 9:16 आस्पेक्ट सेशयो वाली) हो सकते हैं, लेकिन आपके पास लंबी फोटोज नहीं होती हैं। इसलिए हम 9:16 आस्पेक्ट सेशयो वाली अल्ट्रा टॉल फोटो फीचर पर काम कर रहे हैं ताकि आप फुल स्क्रीम पर टॉल वीडियो और टॉल फोटो वाले अच्छे कंटेंट का लुत्फ ले सकें। हम अगले एक-दो हफ्ते में इसकी टेस्टिंग पर काम करने वाले हैं।’
अभी मिलता है 4:5 आस्पेक्ट सेशयो
आपको बता दें कि अभी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के लिए 4:5 आस्पेक्ट सेशयो मिलता है। इससे ज्यादा साइज होने पर इंस्टाग्राम खुद फोटो को क्रॉप कर देता है। नए फीचर के बाद आप फुल स्क्रीन साइज की फोटो को भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे।
फजीयत के बाद वापस लेना पड़ा था फीचर
हाल ही में इंस्टाग्राम की टिकटॉक के फीचर को कॉपी करने को लेकर फजीयत भी हुई थी। इंस्टाग्राम ने नए फीचर के तौर पर फुल स्क्रीन वीडियो फीड को जारी किया था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि इंस्टाग्राम ने टिकटॉक के फीचर को कॉपी किया है। इंस्टाग्राम के इस बदलाव को लेकर काइली जेनर और किम कार्दशियन जैसी प्रभावशाली हस्तियों ने भी आलोचना की थी। इसके बाद इंस्टाग्राम ने फीचर में कुछ बदलाव गुंजाइश का हवाला देते हुए इस फीचर को वापस ले लिया था।