Shaktimaan: ‘शक्तिमान’ में कौन बनेगा किलविश, जानें विलेन के किरदार में फिट होगा कौन-सा कलाकार?

By. shaasak

Aug 6, 2022
शक्तिमान-तमराज किलविश

शक्तिमान फिल्म की चर्चा बीते कुछ दिनों से जोरों पर है। हाल ही में मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर कई बातों का खुलासा किया था जिसके बाद से ही लोगों में इस मूवी को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक्ता देखने को मिल रही है। इसके अलावा फिल्म का प्रोमो भी सामने आया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। बता दें कि 90 के दशक में बने इस टीवी शो को बच्चों के साथ बड़े भी खूब पसंद किया करते थे। यही वजह है कि आज भी लोग इस फिल्म से जुड़े हर अपडेट को जानने की कोशिश में हैं। फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। वहीं, फिल्म में किलविश का किरदार कौन निभाएगा इसके बारे में भी ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से एक्टर इस फिल्म में विलेन के किरदार को बखूबी निभा सकते हैं।

विजय सेतुपति

विजय सेतुपति

विजय सेतुपति तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उनकी एक्टिंग के मुरीद केवल साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी के लोग भी हैं। वह किसी भी रोल में आसानी से फिट हो जाते हैं। हीरो के अलावा वह कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी निभा चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म विक्रम में विलेन के रोल में वह खूब जचे थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। अगर शक्तिमान में उन्हें विलेन का रोल मिलता है तो वह इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा सकते हैं।विज्ञापन

संजय दत्त

संजय दत्त

संजय दत्त बॉलीवुड के उन प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं जो अपने रोल को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं। 90 के दशक में एक्शन हीरो के रूप में मशहूर संजय दत्त मौजूदा समय में नकारात्मक भूमिकाओं में ज्यादा नजर आते हैं। लोगों को भी उनका यह अंदाज काफी भाता है। बीते कुछ वर्षों में उनके द्वारा निभाए गए नेगेटिव किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। चाहे वो अग्निपथ का कांचा चीना हो या फिर केजीएफ चैप्टर 2 का अधीरा, या फिर शमशेरा का शुद्ध सिंह संजय ने विलेन के हर किरदार को अपनी एक्टिंग से अमर बना दिया है। शक्तिमान में विलेन के रोल के लिए संजय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

राणा दग्गुबाती

राणा दग्गुबाती

शक्तिमान में विलेन के किरदार के लिए राणा दग्गुबाती भी अच्छी च्वाइस साबित हो सकते हैं। राणा समय-समय पर अपने द्वारा निभाए गए किरदारों से लोगों को चौंका चुके हैं। फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में भल्लालदेव का किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। इस किरदार से वह देश ही नहीं बल्कि विदेश तक फेमस हो चुके हैं।विज्ञापन

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह

कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से फिल्म शक्तिमान में लीड रोल के लिए रणवीर सिंह का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था। हालांकि एक्टर की तरफ से इस बात का कोई कंफर्मेशन नहीं आया था। लेकिन अगर फिल्म के नेगेटिव रोल की बात करें तो रणवीर इसमें बिलकुल फिट साबित हो सकते हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखे थे। नकारात्मक किरदार होने के बावजूद उनकी एक्टिंग की वजह से लोगों ने सबसे ज्यादा उन्हें ही पसंद किया था।

सत्यराज

सत्यराज

अभिनेता सत्यराज कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सबसे ज्यादा उन्हें बाहुबली फ्रैंचाइजी के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने कटप्पा का किरदार निभाया था। सत्यराज को संजीदगी के साथ रोल निभाने के लिए जाना जाता है। अपने हिस्से का हर किरदार वह बखूबी निभाते हैं। कई फिल्मों में वह नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं। शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था। वहीं, थ्री इंडियट्स की रीमेक में भी वह वायरस के किरदार में नजर आ चुके हैं। शक्तिमान मूवी के विलेन के किरदार के लिए सत्यराज भी एक परफेक्ट मैच साबित हो सकते हैं।

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *