WhatsApp में आ रहा कमाल का अपडेट, किसी ग्रुप में भी छिपा सकेंगे अपना मोबाइल नंबर

ByHitech Point agency

Aug 8, 2022

नए अपडेट के बाद जैसे ही आप किसी WhatsApp  ग्रुप को ज्वाइन करेंगे तो आपका नंबर डिफॉल्ट (ऑटोमेटिक) रूप से हाइड (छिपा) रहेगा यानी ग्रुप में रहते हुए भी किसी भी मेंबर को आपका नंबर नहीं दिखेगा

whatsapp

विस्तार

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़े कमाल का फीचर आ रहा है। WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद आप किसी ग्रुप में भी अपने नंबर को छिपा सकेंगे। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद जैसे ही आप किसी ग्रुप को ज्वाइन करेंगे तो आपका नंबर डिफॉल्ट (ऑटोमेटिक) रूप से हाइड (छिपा) रहेगा यानी ग्रुप में रहते हुए भी किसी भी मेंबर को आपका नंबर नहीं दिखेगा, हालांकि आप चाहें तो अपनी स्वेच्छा से अपने नंबर को ग्रुप में शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.17.23 पर देखा जा सकता है। इसका अपडेट गूगल प्ले-स्टोर पर भी बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। नए फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक्सक्लूसिव तौर पर WhatsApp communities के लिए होगा।

WhatsApp के इस नए फीचर का काफी फायदा होगा। आमतौर पर जब हम किसी ग्रुप के मेंबर होते हैं तो उस ग्रुप के सभी मेंबर को हमारा नंबर दिखता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा। नया फीचर व्हाट्सएप की प्राइवेसी फीचर का ही एक हिस्सा है।

WhatsApp प्राइवेसी के लिए एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद हर बार नई डिवाइस में लॉगिन के लिए पुरानी डिवाइस का अप्रूवल लेना जरूरी होगा, हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग भी बीटा वर्जन पर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *