महावीर इंटरनेशनल डायमंड का पांच दिवसीय नेचुरोपैथी शिविर

न्यू राजस्थान धरा अशोक कुमार माली ब्यावर/ महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में इंदरमल जी खींचा खींचा परिवार के सहयोग से विधातास होलेस्टिक्स हेल्थ सेंटर के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय नेचुरोपैथी शिविर के चौथे दिवस भी मरीजों की काफी संख्या में आवक रही पर प्रति मरीज 10 मिनिट से =12 मिनट तक दिए गए इस प्रकार आज चतुर्थ दिवस तक करीबन180 मरीजों का इलाज किया गया जो मरीज आज नहीं आ सके वो कल आकर सेवा का लाभ ले सकते है।सेवा के कार्य के अंतर्गत महावीर चिकित्सा सेवा संस्थान पर नियमित प्रत्येक रविवार को लगने वाले निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें 30 मरीजों को डॉक्टर सी अल परिहार द्वारा परामर्श प्रदान किया गया 25 मरीजों की बी पी नापी गई 20 मरीजों की शुगर जांच की गई एवं 5 मरीजों की ई सी जी की गई कार्याध्यक्ष वीर सुशील छाजेड़ ने आम जन से अनुरोध है कि हर रविवार को लगने वाले शिविर का आवश्यकता अनुसार लाभ ले इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल डायमंड के कार्याध्यक्ष वीर सुशील छाजेड़, चेयरमैन वीर सुरेश रांका, सचिव वीर आशीष डोसी, वीर नरेश बंसल, वीर अशोक बाबेल, वीर कमल खाब्या ,वीर नंद किशोर राठी ,वीर प्रीतम तातेड ,वीर कमल जी खाब्या आदि ने अपनी सेवाएं दी


