E-Paper

नथ लूटने की वारदात की गैंग का पर्दाफाश, एक दर्जन वारदातो का खुलासा 02 आरोपी गिरफ्तार

न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ कैलाश चंद माली केकड़ी/ पुलिस उपमहानिरीक्षक अजमेर रेंज अजमेर के द्वारा जिला में हो रही चोरी लुट की वारदातों की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधीयों में लिप्त अपराधियों की धरपकड के लिये विशेष प्रभावी कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (IPS) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के लिये एंव अपराधियो की धरपकड एवं विगत दिनो मे जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे चोरी लुट की वारदातो की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। जिस पर श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड व चोरी लुट की वारदातो में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु केकडी शहर में हुई लुट की वारदात के प्रकरण संख्या 148/2025 मे माल मुलिजमानो कि तलाश के लिये थानाधिकारी केकडी शहर कुसुमलता मीणा थाना केकडी शहर के नेतृत्व में टीम का गठन कर लूट की वारदात मे शरिक मुल्जिमान कुलदीप वैष्णव व नवीन मारू को गिरफतार कर प्रकरण में अनुसंधान जारी है।घटना 10.मई.2025 को प्रार्थी रामराज जाट पुत्र सुखलाल जाट जाति जाट उम्र 45 साल निवासी जयपुर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर ने थाना केकडी पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मेरी माताजी बादाम देवी हमारे मोहल्ले मे घुम रही थी तो एक मोटसाइकिल पर दो नकाबपोस आये जो गाडी रोककर मेरी माताजी से रास्ता पूछने के बहाने नाक की नथ को तोडकर फरार हो गये। आदि रिपोर्ट पर अभियोंग सख्यां 148/2025 पंजीबध्द कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया घटना का खुलासा मुल्जिम शातिर प्रवृती होने के कारण जहां भी वारदात करने जाते थे अपना फोन बन्द करके जाते थे व अपनी पहचान छुपाने के लिये मुंह पर नकाब बांधकर रखते थें टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी आधार पर व मुखबीर खास मामूर किये गये। इलाका थाना व आस पास के 500 अपराधिक प्रवृत्ति के आधार पर पूछताछ की गई। वारदात में शामिल आरोपीगण की पहचान सुनिश्चित कर आवश्यक आसूचना एकत्रित की। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सुचना पर केकडी, रामपाली, जालिया, नागौला, सरवाड, देवलिया, विजयनगर, में संग्दिधों की तलाश की, दौराने तलाश आरोपीगण कुलदीप वैष्णव व नवीन मारू को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई, जिन्होने इस वारदात के अलावा शाहपुरा, फुलियाकला, आसीन्द, नसीराबाद, मसुदा, चापानेरी, में 12 नथ लूट व नथ लुटने के प्रयास करने की वारदात करना स्वीकार किया है। दोनो अभियुक्तगण आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ पहले भी कई थाने में चोरी व लुट के मुकदमे दर्ज है। आपराधी केकडी मे फिर से वारदात करने के लिए बाईपास जयपुर रोड पर घूम रहे थे जिनसे गहनता से पुछताछ जारी है व और भी अन्य वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!