पुलिस थाना ब्यावर सदर की अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ कैलाश फुलवारी ब्यावर /जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी वृत ब्यावर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सदर मय टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर अवैध हथियार तस्करी परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त करने में पुलिस को मिली सफलता।18.मई.2025 को थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सदर मय टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति बाढी घाटी तिराये पर थोडी देर में मोटरसाईकिल लेकर आयेगा जिसके पास अवैध हथियार हैं। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बाढी घाटी तिराये पर पहुंचे तो एक जवान उम्र का लडका मोटरसाईकिल लेकर आया जो पुलिस जाप्ता को देख कर भगने लगा तो पुलिस टीम द्वारा डिटेन कर नाम पता पूछा तो अपना नाम तेजा उर्फ रियाज होना बताया व जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल मिली जिसको जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त करने में पुलिस टीम को बडी सफलता मिली। आरोपी से अवैध हथियार लाने व अपने पास रखने के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है तेजा उर्फ रियाज पुत्र नैना काठात उम्र 23 साल निवासी सुगालिया बाड़िया, पुलिस थाना सेन्दड़ा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया

