यू पीलोकल न्यूज़
अंडा न देने पर टूटा कहर! सुल्तानपुर में दलित परिवार को फरसे से पीटा, महिलाएं- बच्चे तक नहीं बचे
सुल्तानपुर के फिरिहिरी गांव में अंडा उधार न देने पर दबंगों ने एक दलित परिवार पर हाकी, फरसे और डंडों से हमला कर दिया. बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे तक नहीं बचे. गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया.

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में जातीय घृणा की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में एक दलित परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल दुकानदार ने दबंगों को अंडा उधार देने से मना कर दिया.
पीड़ित प्रिंस कुमार ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि उनके भाई धीरज कुमार की गांव में अंडे की एक छोटी दुकान है. बुधवार शाम सूरजभान यादव और विवेक यादव अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर आए और पुराने उधारी के बावजूद फिर से उधार अंडे की मांग करने लगे. इनकार करने पर यादवों ने न सिर्फ जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि दुकान में घुसकर हाकी, डंडों और फरसे से हमला कर दिया.
गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
हमले में धीरज कुमार को गंभीर चोटें आईं. वह मौके पर ही बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे करौंदीकला सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर किया गया.
हमले में धीरज कुमार को गंभीर चोटें आईं. वह मौके पर ही बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे करौंदीकला सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर किया गया.
पुलिस ने दर्ज किया FIR
घटना के बाद CO और भाजपा विधायक विनय गौतम मौके पर पहुंचे. भाजपा विधायक राजेश गौतम ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई की मांग की. दबाव में आकर पुलिस ने FIR संख्या 0138 दर्ज की, जिसमें BNS की धाराएं 3(5), 115(2), 352, 351(3), 110 और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सूरजभान यादव, विवेक यादव, अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव और अन्य 8 अज्ञात हमलावर.
घटना के बाद CO और भाजपा विधायक विनय गौतम मौके पर पहुंचे. भाजपा विधायक राजेश गौतम ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई की मांग की. दबाव में आकर पुलिस ने FIR संख्या 0138 दर्ज की, जिसमें BNS की धाराएं 3(5), 115(2), 352, 351(3), 110 और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सूरजभान यादव, विवेक यादव, अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव और अन्य 8 अज्ञात हमलावर.
दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो दुकान में आग लगा देंगे और जान से भी मार देंगे. पूरे गांव में इस घटना के बाद डर और तनाव का माहौल है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा तक मुहैया नहीं कराई गई है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो दुकान में आग लगा देंगे और जान से भी मार देंगे. पूरे गांव में इस घटना के बाद डर और तनाव का माहौल है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा तक मुहैया नहीं कराई गई है.