जिले के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ रमेश ओझा की देखरेख मे पिछले 24 घंटे के बाद आखिरकार परिजनों का चला पता

*गुमशुदा मानसिक विक्षिप्त को परिजनों से मिलाया*
*जिले के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ रमेश ओझा की देखरेख मे पिछले 24 घंटे के बाद आखिरकार परिजनों का चला पता*
(सुल्तानपुर)गत ब्रहस्पतिवार की शाम को एक मानसिक रूप से बीमार महिला नगर के महुअरिया मज़ार से गायब हो गयी थी जो भटकते – भटकते नवजीवन अस्पताल पहुंची जहां डॉ रमेश ओझा की नज़र पड़ी और उन्होंने उस मानसिक बीमार महिला को अपने अस्पताल में शरण दी और भोजन पानी कराया। 24 घंटे बाद भी ज़ब वो कुछ बता न सकी तो डॉ साहब ने गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अभिषेक सिंह एवं सोनू सिंह से सम्पर्क किया और तकरीबन एक घंटे की कॉउंसलिंग के बाद युवाओं ने परिजनों का पता लगाया और महिला की माता एवं भाई अगागंज तारुन बाजार अयोध्या से उन्हें लेने आये और बताया की हम लोग महिला को लगातार ढूढ़ रहे थे और काफ़ी परेशान थे,, परिवार वाले अपने परिजन को पाकर बहुत ख़ुश हुए और डॉ रमेश ओझा के साथ सभी का धन्यवाद दिया।




