मोबाइल में फोटो खींचकर ले जाइए एक्सरे रिपोर्ट,नही निकल रहा प्रिंट l
प्राचार्य ने कहा जल्द होगी समस्या

*प्राचार्य ने कहा जल्द होगी समस्य*
सुल्तानपुर
स्वशासी राजकीय चिकित्सालय में भले ही करोड़ों खरबों रुपए खर्च करके 600 बेड मरीजों के लिए तैयार हुआ है लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ सेवा की गाड़ी बेपटरी हो जा रही। थके मन से कार्य करने वाले अफसर भी इस समस्या से अंजान हैं।नतीजन दर्जनों मरीज को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।कुछ मरीजों को एंड्रॉयड फोन से फोटो खींचकर रिपोर्ट दी जा रही।जबकि फ़िल्म नही निकलने से दर्जनों मरीज परेशान हैं। दुर्घटना में घायल होने वाले अस्थि रोग से संबंधित पेशेंट जब एक्सरे रूम में जा रहा है ।तो वहां पर एक्सरे का प्रिंट नही निकल रहा। बताया जा रहा है की मशीन में एक बार फिर से फाल्ट आ गई है।इसके पहले भी कई बार तकनीकी खामियों के चलते सुदूर क्षेत्रों से आए हुए मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है ।इस बाबत प्राचार्य महोदय ने बताया कि मामले की जानकारी करके बताते हैं ।।जब दोबारा फोन किया गया तो उन्होंने खबर को प्रमाणिक बताया ।कहा कि तकनीकी फाल्ट आ जाने के कारण यह समस्या आई है ।शीघ्र ही उसे दुरुस्त करवाया जाएगा।