संदिग्ध अवस्था मे शिवम की मौत से गांव में छाया महतम l

सुल्तानपुर
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बिरधौरा निवासी शिवम गुप्ता कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
शिवम् गुप्ता पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के तौर पर अपनी पहचान भी बन चुका था।
शिवम गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता 27 वर्ष जो इलाहाबाद से वकालत कर लखनऊ हाई कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहा था। अभी 4 माह पूर्व शादी हुई थी किसे पता कि दुख का पहाड़ गिर जाएगा।
2 जुलाई को दिन में 2:00 बजे पुस्तैनी घर बिरधौरा थाना बल्दीराय से कानपुर के लिए कंपनी की मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर से वापस गया था। जिसका एक्सीडेंट बताया जा रहा था लेकिन ममला संदिग्ध बना हुआ है। राजकीय मेडिकल कॉलेज अयोध्या इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक का शव गांव पहुते ही कोहराम मच गया। अब देखना यह है की योगी राज मे पीडित परिवार को न्याय कब मेलेगा। अपराधियों का हौसला बुलंद है निर्दोष मारे जा रहे है।