एक माननीय की एएनएम भर्ती में नहीं चलने पर लिपिक पर गिरी गाज, हुए रिलीव l
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप l

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर । स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे स्टोर इंचार्ज अखिलेश श्रीवास्तव को आखिरकार बृहस्पतिवार को प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने सुल्तानपुर स्वशासी मेडिकल कॉलेज से रिलीव कर दिया । साथ ही साथ कई पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के कार्यों में बदलाव भी किया है।इस बाबत प्रचार्य ने पहले मामले से अंजान बताने का प्रयास किया, फिर झट से कहा कि रूटीन है, फिर क्या की कौन आपको बता देता है, जब सवालों से घिरने लगे तो कहा रात में 8बजे मीडिया को बताने के लिए अधिकृत नही हैं, उन्होनें खीझते हुए कहा कि दिन में फोन कीजिये,इस समय हम 24 घण्टे के लिए न सरकारी नौकर हैं, और भी कई काम हैं❗
फिलहाल प्राचार्य महोदय की झुंझलाहट ने पूरे मामले पर छाए धुंध को साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य महकमें कई व्यवस्थाएं बेपटरी हैं और अंदर खाने में सब कुछ ठीक ठाक नही है।




