ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई।

सुल्तानपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई की मुख्यालय पर नगर स्थित प्रेस क्लब में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव जय प्रकाश राव, अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष राकेश गिरी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य राम सुंदर यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव ने किया। बैठक में प्रदेश सचिव जय प्रकाश राव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार बैठक आहूत की गई है। जिसमें जिला स्तरीय अस्थाई सीमित की बैठक पत्रकारों की सुरक्षा कल्याण कोष की स्थापना पत्रकारों पर हो रही घटनाओं पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कराए जाने की जानकारी देते हुए। उन्होंने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, महामंत्री आशीष कुमार मौर्य को संगठन की जिम्मेदारी देते मजबूती से संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष राकेश गिरी, जिला प्रदेश कार्यकारी सदस्य राम सुंदर यादव, जगन्नाथ वर्मा,आर ए कोविद आदि ने संबोधन किया। इस मौके पर रमेश भारती, संतोष कुमार, अमित कुमार उपाध्याय, रमेश मौर्य ,जयप्रकाश मौर्य ,करुणा शंकर तिवारी, मथुरा प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद तिवारी, ओम प्रकाश उपाध्याय, श्री मती उषा सिंह, शिशिर कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार चौरसिया एडवोकेट, फूलचंद, अशोक कुमार दुबे, अरविंद पांडे, राम लौट भास्कर, राकेश कुमार यादव, राम लखन मौर्य आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।




