जीव रक्षक बृजेश वर्मा ने”काऊ लिफ्टर मशीन किया दान,एसपीसीए ने जताया आभार l!

(सुल्तानपुर)बेसहारा ,घायल जानवरों को उठाकर पशु अस्पताल में भर्ती कराने की राह आसान हो गयी है।ऐसे वजनी जानवर जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है अब उसके लिये काऊ लिफ्टर की जरूरत पूरी हो गयी है।
आपको बता दें कि जनपद के जीव रक्षक व भाजपा नेता बृजेश वर्मा( जय भारत) ने घायल मवेशियों को खड़ा करने के लिए नगर के गोलाघाट स्थित एसपीसीए/पीएफए के लिए एक बड़ा सहयोग दिया है। अनुमानित 25 हजार रूपये का “काऊ लिफ्टर” उन्होंने दान दिया है।अभी तक भारी जानवरों को स्थानांतरित करके एसपीसीए लाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। समाजसेवी श्री वर्मा द्वारा दिये गए इस काऊ लिफ्टर से समाज मे अच्छा और सकारात्मक संदेश गया।एसपीसीए से जुड़े वालेन्टियरों ने कहा कि हम सभी पशु प्रेमियों की तरफ से युवा उद्यमी बृजेश वर्मा जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद.. गौमाता आपको नित नई ऊंचाई प्रदान करें।




