कच्ची सड़क की बदहाल स्थिति पर खून के आँसू बहा रहे ग्रामीण l

(सुल्तानपुर )जिले के कुड़वार विकासखंड में स्थित नेवरा गांव की सड़क की स्थिति बेहद खराब है। कुड़वार से धनपतगंज जाने वाली यह सड़क रामभद्र होते हुए ग्राम सभा खादर बसंतपुर के नेवरा गांव तक जाती है।
कच्ची सड़क पूरी तरह से जंगल, घास और कीचड़ से भर गई है। इस रास्ते से स्कूली बच्चों को आना-जाना पड़ता है। रात में अंधेरे में लोग कीचड़ में फिसलकर गिरते रहते हैं।
छह महीने पहले ग्राम प्रधान ने सड़क पर मिट्टी डलवाई थी। लेकिन अब वह मिट्टीबरसात के पानी में बह चुकी है। सड़क पर जगह-जगह पानी भरा रहता है। स्थानीय लोगों को कुड़वार बाजार जाने में भी परेशानी होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी गई है। यहां तक कि अधिकारियों की गाड़ियां भी इस रास्ते में फंस चुकी हैं। फिर भी कोई समाधान नहीं निकाला गया है।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपातकाल में एंबुलेंस भी इस रास्ते से नहीं गुजर पाती। मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण जानना चाहते हैं कि जिला प्रशासन, बीडीओ कुड़वार या ग्राम प्रधान इस समस्या का समाधान कब करेंगे?




