कहां मोरंग से भरे ओवरलोडेड ट्रैकों की सजती है मंडियां l

*सुल्तानपुर न्यूज*
सुल्तानपुर,,उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के विपरीत मोरंग से भरे ओवरलोडेड ट्रक लगातार सड़कों पर बेतहाशा दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं धम्मौर थाना क्षेत्र में मोरंग से भारी ओवरलोडेड ट्रैकों की मंडिया भी खुलेआम सजती हैं। इधर ना तो परिवर्तन दल की ही नजर पड़ती हैं और ना ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की। धम्मौर थाना क्षेत्र के अकारीपुर स्थित हाइवे पर बेधड़क व खुलेआम मौरंग की मंडिया सजती है। जहां मैनेजमेंट करने वाले दलालों का अड्डा भी बना हुआ है। वही इस पर परिवर्तन दल विभाग भी चुप्पी सादे नजर आते हैं। फिर भी आप जानकारी लेना चाहेंगे तो उनके बताने पर विभाग के काम में कोई कमी नजर नहीं आएगी। मोरंग बालू से भारी ट्रके सड़कों पर बेतहाशा दौड़ रहीं है मानक के 2 गुना से अधिक मोरंग से लदी हुई टर्के मंडियों में पहुंचकर बिक्री के लिए खड़ी हो जाती हैं।धम्मौर थाना क्षेत्र के अकारीपुर हाईवे स्थित अवैध तरीके से बनी हुई पार्किंग में सबसे बड़ी मौरंग मंडी लगती है। जहां मोरंग दलालों का जमडाव लगा रहता है। पार्किंग के आसपास इन दलालों के अपने-अपने अड्डे भी बने हुए हैं। जहां ट्रके पहुंचती हैं और ओवरलोडेड ट्रकों के मोल भाव शुरू हो जाते हैं। इतना ही नहीं वहां मौजूद दलाल तो लड़ने पर भी है आमादा हो जाते हैं। कैसे पहुंचती है ओवरलोडेड करके सुल्तानपुर पार्किंग तक सूत्रों बताया जाता है खदान से लेकर सुल्तानपुर तक लोकेशन देने वाले दलाल भी मौजूद रहते हैं जब रात के समय आला अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमने वाले कर्मचारी से लोकेशन देने वालों की शॉर्ट गांठ हमेशा बनी रहती है अधिकारी कब सो रहा है कब जाग रहे हैं किस दिशा में निकले हैं इसकी खबर लोकेशन करता को बखूबी होती है पता। आप किसी भी एक ओवरलोडेड ट्रक वाले को धर ले तो पूरी जानकारी मिल जाएगी। या फिर अवैध रूप से चल रहे इन ओवरलोडेड ट्रकों पर अंकुश न लग पाना इससे साफ जाहिर होता है कि जो मोरंग से भारी ओवरलोडेड ट्रके सड़क पर दौड़ रही हैं उनका पूरा समर्थन आरटीओ विभाग वह स्थानीय पुलिस से मिल रहा है।




