अपराधमुख्य समाचारयुवायू पीलोकल न्यूज़

पूर्व प्रधान के भतीजे को वर्दीधारी ने किया अगवा, परिजनों ने लगाई गुहार l

ग़ायब युवक का फोन हुआ बन्द, नही हो रही ठिकाने की जानकारी l


/सुल्तानपुर/ आज शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे अंकित यादव उर्फ रामू सुत राम सजीवन यादव घर से ब्लैक कलर पल्सर UP44 AK1600 गाड़ी से शहर आने के निकले थे, रास्ते में कोतवाली देहात अंतर्गत पखरौली चौराहे पर ही पहुंचे थे की तभी एक खाकी के ड्रेस में तथा एक शादी वर्दी में दो व्यक्ति ने बिना किसी कारण रोकवा कर थाने पर चलने को कहा और जबरन गाड़ी बैठाकर अज्ञात जगह लेकर चले गए।पीड़ित आकाश यादव स्व० घनश्याम यादव निवासी सराय अचल, पोस्ट पखरौली ने अपने
गुम हुए भाई के फोन पर काल लगाया-लेकिन 9889144990 पर लगातार फोन मिलाता रहा है,बावजूद उसके फोन नहीं उठा ।।

उसके बाद फोन स्वीच ऑफ आने लगा। प्रार्थी को अंदेशा है, कि प्रार्थी के भाई किसी फर्जी अपराध या कोई घटना कारित न हो जाय।इस बाबत खबर के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अब्दुस्सलाम को सीयूजी नम्बर पर फोन मिलाया गया लेकिन न उनका फोन उठा न ही थानाध्यक्ष कोतवाली देहात का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!