Uncategorizedयू पीलोकल न्यूज़
सड़क हादसे में युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफर l

सुलतानपुर-जिले के कुड़वार-सुल्तानपुर मार्ग पर बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। मुरली नगर बाजार से लौट रहे बाइक सवार को शिव दयाल का पुरवा गंजेहड़ी के पास तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को स्थानीय सीएचसी कुड़वार लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान विवेक पांडेय (26) पुत्र सत्य नारायण पांडेय निवासी नंदन पांडेय का पुरवा,थाना कुड़वार के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।




