विधायिका के नाम हुआ पौधारोपण l

(सुल्तानपुर) अमेठी की विधायिका महाराजी देवी प्रजापति के नाम आज बुधवार को ढकवा क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पीपल के आधा दर्जन वृक्ष पोस्टमार्टम हाउस के पास रोपित किए गए व अन्य करीब तीन दर्जन सड़क किनारे रोपित किये गए।इस मौके पर पिछड़ा वर्ग संगठन के संरक्षक माता प्रसाद प्रजापति ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम आज वृहद पौधारोपण का अभियान चलाया गया ।जिसमें नीम ,पाकड़ ,पीपल ,बरगद ,शीशम इत्यादि के पौधे लगाए गए ।एक पेड़ मां के नाम आज तकरीबन चार दर्जन पौधे रोपित किए गए।
पोस्टमॉर्टम हाउस के निकट लगाए गए पीपल के वृक्ष l
(सुल्तानपुर)अमेठी की विधायिका महाराजी देवी प्रजापति के आह्वान पर छाया दार वृक्षों को पोस्टमार्टम हाउस के निकट रोपा गया।यहां पर लोग छाव के लिए भटकते थे, आज तीमारदारों को छांव की जरूर पूरा करने के लिए पीपल के वृक्ष सड़क के किनारे लगाए गए।
इस मौके पर विनय सिंह, नफीस खान, मंगल ,योगेश यादव ,राजू निषाद आदि मौजूद रहे।




